वाराणसी — उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लहरतारा फ्लाईओवर पर एक फॉर्च्यूनर व इंडिगो के आमने सामने आने के बाद आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इंडिगो में आग लग गई आग लगने के बाद इंडिगो धू-धू कर जलने लगी.वहीं आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
हालांकि इंडिगो के चालक किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहा.वहीं चालक को भारी चोट आने के बाद नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जबकि फॉर्च्यूनर कार चालक मौके पर पकड़ा गया. उधर आग लगने के बाद सिगरा पुलिस व मडुवाडीह पुलिस के अलावा आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.पकड़ा गया फॉर्च्यूनर कार ड्राइवर आशीष कुमार गुजरात का रहने वाला बताया जाता है.