Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, जानें क्यों पहले ही दिन मनाया जाता है Rose Day

फरवरी महीने का इंतजार बहुत लोगों को होता है, खास कर युवाओं को. ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने उनका पसंदीदा वेलेंटाइन डे जो होता है. प्रेमियों का यह त्यौहार एक सप्ताह तक चलता है। वैलेंटाइन वीक का इंतजार हर प्रेमी को बेसब्री से रहता है। यह वीक इस बार 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी तक चलता है. 7 फरवरी को यानी पहले दिन हर साल रोज डे मनाया जाता है. रोज डे (Rose Day 2022) से पहले ही बाजार गुलजार नजर आने लगता है. मार्केट में लाल, पीले, सफेद और गुलाबी रंग के गुलाब दिखने लग जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर रोज डे क्यों मनाया जाता है और इसके पीछे की कहानी क्या है.

ये भी पढ़ें..शॉर्ट कपड़े पहनने के चलते इस मॉडल को शहर से निकाला, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

वैलेंटाइन डे की कहानी?

‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ किताब में वैलेंटाइन का जिक्र है. ये दिन रोम के एक संत जिनका नाम वैलेंटाइन था, उनके नाम पर पूरी दुनिया में मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन पूरी दुनिया में प्यार को बढ़ते हुए देखना चाहते थे लेकिन रोम के राजा सम्राट क्लाउडियस को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. क्लाउडियस को ऐसा लगता था कि रोम के लोग अपनी पत्नी और परिवारों के साथ मजबूत लगाव होने की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं.

रोज डे का इतिहास

गुलाब के फूल को अपनी फीलिंग्स एक्प्रेस करने का प्रतीक माना जाता है. रोज डे (Rose Day) के दिन लोग सामने वाले को गुलाब देकर लोग अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं. माना जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत पसंद था. कहा जाता है कि नूरजहां के दिल को खुश करने के लिए उनके पति रोज टन के हिसाब से ताजे गुलाब उनके महल भिजवाया करते थे. एक और मान्यता के मुताबिक, महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों ने अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को आदान-प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत की थी. माना जाता है कि विक्टोरियन और रोमन भी अपने प्यार का इजहार गुलाब से ही करते थे.

रंगों का रखें खास ख्याल नहीं तो..

अगर आप भी पहली बार रोज डे के दिन किसी पसंदीदा व्यक्ति को गुलाब देने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि गुलाब के अलग-अलग रंगों का मतलब अलग होता है. ऐसे में आइए जानते हैं किस रंग के गुलाब का होता है क्या मतलब-

लाल गुलाब – लाल गुलाब प्यार, पैशन और इमोशन्स से जुड़ा हुआ माना जाता है. लाल गुलाब की ये खासियत होती है कि इसे देकर आप सामने वाले को एहसास दिलाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.

पिंक गुलाब – वैलेंटाइन डे सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं होता. इसे आप अपने माता-पिता के साथ भी मना सकते हैं. ऐसे में रोज डे के दिन आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते हैं. किसी को धन्यवाद कहने के लिए पिंक गुलाब दिया जाता है.

ऑरेंज गुलाब – गुलाब का यह रंग जुनून का प्रतीक होता है. यह उत्साह, इच्छा को दर्शाता है. कपल्स अपने प्यार में जोश और उत्साह लाने के प्रतीक के लिए ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं.

 

पीला गुलाब – पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं तो आप उन्हें पीला गुलाब दे सकते हैं. पीला रंग खुशी और गुड हेल्थ का भी प्रतीक है.

 

सफेद गुलाब – सफेद गुलाब तब दिया जाता है जब आपकी किसी से बहुत ज्यादा लड़ाई हुई हो लेकिन अब आप सबकुछ भूलकर एक नए तरीके से अपने रिश्ते की शुरूआत करना चाहते हैं. इसके अलावा सफेद गुलाब शांति का प्रतीक भी माना जाता है.

भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

14 feburary 2022History of Valentine WeekPropose DayRose DayRose Day HistoryValentine day 2022Valentine history in INdiaValentine WeekValentine Week 2022
Comments (0)
Add Comment