अध्यापक पर चढ़ वेलेंटाइन डे का बुखार, छात्राओ से मांगा चुम्मा

सोनभद्र — वेलेंटाइन डे के एक दिन पहले ही अध्यापक पर इश्क का बुखार चढ़ गया और अपने दायित्व को भूलते हुए उसने छात्राओं से चुम्मा डिमांड कर दी। 

नैतिक मूल्य की शिक्षा देने वाले का ही जब नैतिक मूल्य में गिरावट आ जाय तो देश की शिक्षा व्यवस्था किस तरफ जा रही है साफतौर पर अंदाज लगाया जा सकता है।ऐसा ही एक मामला यूपी के सोनभद्र जिसे समाने आया है जहां शाहगंज थाना इलाके के उच्च प्राथमिक विद्यालय  छोटकापुर में एक अध्यापक पिछले एक वर्ष से दो छात्राओ के  साथ फेल करने की धमकी देकर छेड़खानी करता था और उनसे प्रतिदिन चुम्मा मांगता था और नही देने पर फेल करने की धमकी देता था। यह मामला आज उस वक्त सार्वजनिक हो गया जब हिम्म्मत करके छात्राओ ने अभिभावकों को अध्यापक की करतूत बताई । 

अध्यापक के इस करतूत से नाराज अभिभावक विद्यालय पहुचे तो वह भाग निकला। अभिभावको ने इसकी शिकायत पुलिस से किया। अध्यापक की छेड़खानी से पीड़ित दोनो छात्राओ का कहना है कि वह कक्षा 8 में पढ़ती है और सर जी उनसे पानी या अन्य समान मंगाने के बहाने अपने कमरे में बुलाते थे और बैठने को कह कर चुम्मा मांगते व इधर-उधर छुते थे । हम लोग मना करते तो कहते कि मेरा कहा नही करोगी तो फेल कर देंगे। वहीं इस मामले पर अभिभाको का कहना है कि बच्चियों ने आज बताया तो उन्हें जानकारी हुआ है कि विद्यालय के अध्यापक उदयनाथ द्वारा चुम्मा मांगा जाता है और नहीं देने पर डराते धमकाते भी है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने बताया कि अध्यापक दो लड़कियों के साथ छेड़खानी करते थे जो आज विद्यालय नही आये है। वही विद्यालय के प्रभारी अध्यापक का कहना है कि आज सुबह बच्चो ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक नही आये है तो वह यहां आ गए छेड़खानी की घटना के बारे में पूरी जानकारी नही है। इस पूरे मामले पर सीओ सिटी का कहना है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय छोटकापुर के अध्यापक द्वारा छात्राओ से छेड़खानी करने की बात सामने आई है जिसके सम्बन्ध में थाना प्रभारी को भेज कर जांच कराया जा रहा है जिसके बाद अभिभावकों की शिकायत पर दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Comments (0)
Add Comment