गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे विजय रुपाणी

गांधीनगर– गुजरात में काफी कयासों और इंतज़ार के बाद आख़िरकार मुख्यमंत्री पद के नाम के लिए मुहर लग चुकी है। गुजरात में विजय रुपाणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी और इसके सहयोगियों के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों के सीएम और कई केंद्रीय मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने हालिया चुनाव में 182 सीटों वाले गुजरात विधानसभा की 99 सीटों पर जीत हासिल की है।

रुपाणी और नितिन पटेल को क्रमशः विधायक दल का नेता और उपनेता चुना गया है। नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल ओ.पी.कोहली से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया था। सूत्रों ने बताया कि रुपाणी, पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघाणी ने कैबिनेट पर अंतिम फैसले के लिए अमित शाह के साथ सोमवार को बैठक की थी। 

Comments (0)
Add Comment