Vaishali Road Accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने कार को कुचला, 4 की मौत

Vaishali Road Accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने कार को कुचला, 4 की मौत

Vaishali Road Accident: बिहार के वैशाली जिले मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास एक ट्रक ने कार को रौंद दिया। हादसे में एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

Vaishali Road Accident: शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

पुलिस के अनुसार, बिदुपुर थाना क्षेत्र के देवा चौक पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार, दीनानाथ कुमार, बबीता देवी, चुलबुल कुमारी, मोना देवी सोमवार की सुबह कार से बराती थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी में शामिल होने नवगछिया गए थे। शादी समारोह समाप्त होने के बाद सभी कार से लौट रहे थे। जैसे ही वे पनसला चौक के पास पहुंचे, ट्रक ने कार को रौंद दिया।

एक महिला की नहीं हुई पहचान

हादसे में क्रांति कुमार की पत्नी बबीता देवी, 8 वर्षीय बेटी सोनाक्षी कुमारी और गणेश राय की पत्नी मोना देवी की मौत हो गई। मोना देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं। एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और चालक घायल हो गए। महिसौर थानाध्यक्ष राम निवास ने बताया कि ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। घायलों का इलाज किया जा रहा है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

4 killed4 की मौतBihar Newsbihar policelatest hindi newstruck hits carVaishali Road Accidentट्रक ने कार को रौंदाबिहार पुलिसबिहार समाचारवैशाली सड़क हादसा