बहराइच– सीएमओ कार्यालय सभागार में बुधवार को मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं की बैठक स्वास्थ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई। इस दौरान धर्म गुरुओं ने मिजिल्स रुबेला अभियान को सफल बनाने के लिए मदरसा और समुदाय के लोगों को जागरुक करने की बात कही।
जिले में 26 नवंबर से मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। इसकी सफलता के लिए बुधवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में मुस्लिम धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजीत चंद्रा ने उपस्थित धर्म गुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान २६ नवंबर से होगा। इस अभियान में नौ माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इस टीके से बच्चों को जन्मजात, बहरेपन, दृष्टि दोष और हृदय से संबंधित बीमारी से बचाया जा सकता है। अत: सभी मदरसों व समुदाय में अभियान के बारे में बताएं। इसमें किसी प्रकार की भ्रांति समुदाय में आए तो उसका निराकरण करें।
मौलाना असरुल कादिरी इमाम दरगाह शरीफ ने बताया कि बच्चे का टीका लगने से परिवार स्वस्थ होगा तो मोहल्ला स्वस्थ होगा, देश स्वस्थ होगा। छोटी तकिया के मौलाना जियाउल कादिरी ने बताया कि सरकार की टीकाकरण पहल अच्छा है। इसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर भाग लें। अपने मदरसों में अभियान की चर्चा कर इसे सफल बनाएं। सभी धार्मिक गुरुओं ने आश्वासन दिया कि समुदाय को निरोग रखने की पहल सर्वोत्तम कार्य है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)