UP Police Constable Exam, लखनऊः उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जा रही है। दो दिन में 4 पाली में एग्जाम होना है। दो दिवसीय यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा शुरू हो गई है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। लखनऊ में डीजीपी प्रशांत कुमार खुद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने निकले हैं।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने पर प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने पर प्रतिबंध होगा, लेकिन भर्ती बोर्ड ने ब्लूटूथ या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को निष्क्रिय करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाए हैं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बनाए गए परीक्षा केंद्रों के बाहर मशीनों से हाथों के फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैनिंग और फेस जांच करने के बाद एंट्री मिलेगी।
अभ्यर्थियों को केवल अपना पहचान पत्र ही अपने साथ ले जाने की अनुमति थी, बाकी इलेक्ट्रॉनिक सामान और आर्टिफिशियल या किसी भी प्रकार के आभूषण आदि बाहर ही ले जाने पर रोक लगा दी गई। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षक और उपनिरीक्षक अपनी ड्यूटी करते नजर आए और परीक्षार्थियों को जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए उन्हें बार-बार किसी भी तरह की गड़बड़ी न करने की चेतावनी दी गई।
Suhani Bhatnagar Dies: फिल्म Dangal में बबीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का निधन
60,244 पदों पर होनी है भर्ती
बता दें इस परीक्षा 60,244 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें 48 लाख 17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनमें से 15 लाख 48,969 अभ्यर्थी महिलाएं होंगी। इसके लिए राज्य के सभी 75 जिलों में 2,385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे राज्यों से छह लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में सबसे ज्यादा बिहार से 2 लाख 67,305 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)