लखनऊ– इस बार गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के 651 पुलिसकर्मी सम्मानित किये जायेंगे। इन्हें नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह उत्कृष्ट,सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित करेंगे। सम्मानित होने वालों में लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार समेत 150 को गोल्ड डिस्क मिलेगी।
50 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान, 200 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान, 17 पुलिसकर्मियों को शौर्य प्रदर्शन सम्मान, 251 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिन्ह सिल्वर सम्मान, 150 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिन्ह गोल्ड सम्मान दिया जायेगा।
इनको मिलेगा प्रशंसा चिन्ह सिल्वर सम्मान:
एडीजी चंद्र प्रकाश
गोल्ड सम्मान:
डीजी हितेश चंद्र अवस्थी,एडीजी बीपी जोगदंड ,आरके विश्वकर्मा,आईजी नवनीत सिकेरा , भगवान स्वरूप ,आईजी वितुल कुमार , रमित शर्मा ,आईजी संजय सिंघल, हरीराम शर्मा ,आईजी एसबी शिरडकर, पीके मिश्र ,आईजी डीके ठाकुर,डीआईजी विजय भूषण ,ओमकार, डीआईजी केएस एमैनुअल , SSP हरीनारायण सिंह, अमित पाठक ,एसपी उमेश सिंह, श्रीपर्णा गांगुली,एसएसपी दीपक कुमार।
गोल्ड, सिल्वर सम्मान:
एसएसपी मंजिल सैनी को गोल्ड, सिल्वर दोनों सम्मानों से नवाजा जाएगा।
इनको मिलेगा सिल्वर सम्मान :
डीजी भवेश कुमार सिंह,एडीजी विजय कुमार, बृजभूषण ,एडीजी अविनाश चंद्र, अजय आनंद ,IG सतीश गणेश, अमिताभ यश ,आईजी विनोद सिंह, पद्मजा चौहान,आईजी जयनारायण सिंह, आईजी जयनारायण सिंह,डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी ,डीआईजी प्रवीण कुमार,एसपी जेके शुक्ल, हरीश चंद्र ,एसपी संजीव त्यागी।
ये भी होंगे सम्मानित :
एसएसपी अनंद देव, स्वप्निल ममगई ,एसपी राम किशुन, शिव हरी मीणा,एसपी आशीष तिवारी, मो. इमरान ,एसपी गौरव सिंह, कवींद्र सिंह ,एसएसपी अभिषेक सिंह,एडीजी प्रशांत कुमार,एसएसपी अमित पाठक।