भदोही — उत्तर प्रदेश के भदोही में शनिवार को एक मकान में जोरदार विस्फोट हो गया।धमाका इतना जोरदार था कि पूरा मकान तास के पत्तों की तरह ढ़ह गया जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं. सूचना मिलने पर मौके पहुंचा जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है.आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने की दस लोगो की मौत की पुष्टि की हैं. वहीं आशंका जताई जा रही है पटाखों के बारूद से यह विस्फोट हुआ है. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
बता दें कि घटना चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव की है. जानकारी के मुताबिक भदोही-बाबतपुर मार्ग पर चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव निवासी इरफान मंसूरी पटाखों को बनाने और बेचने का काम करता था. उसने अपने मकान में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी. वहीं, मकान के पिछले हिस्से में कालीन बुनाई का कारखाना चलता था.
इस दौरान मकान में अचानक भीषण विस्फोट हो गया.धमाका इतना जोरदार था कि शवों और मकान में मौजूद सामान के चिथड़े 500 मीटर दूर तक उड़कर गिरे. इसके अलावा आसपास के कई मकानों के शीशे चिटक गए और सड़क के दूसरी ओर स्थित 10 फ़ीट ऊंची चहारदीवारी भरभराकर गिर गई.मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. डीएम ने बताया कि इस घटना में इरफान (28) सहित 10 लोगों की मौत हो गई.फिलहाल शवों को निकालने का काम किया जा है.