एटा— जिले में पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए चोरी की 20 मोटरसाईकिलें बरामद करने के साथ ही दो शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया है।
जबकि इस दौरान दो अन्य वाहन चोर फरार होने में सफल हो गये। बताया जा रहा है कि थाना मिरहची पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस और स्वाट टीम ने यादगारपुर तिराहे के समीप चैकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय गैंग के दो सदस्यों को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन दोनों इन दोनों चोरों की निशांदेही पर बन्द भट्टे के समीप से चोरी की 19 अन्य मोटरसाईकिलें भी बरामद कर ली।
एटा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये योगेन्द्र और खेमू शातिर वाहन चोर है और जनपद एटा, आगरा व आस पास के जनपदों से वाहनों की चोरी करके 5 हजार से 10 हजार में ये बेच देते थे। वही बताया जाता है कि आपने महंगे शोकों को पूरा करने के लिए ये बाइक चोरियों कोणजम देकर ऐस करते थे,पुलिस हिरासत मै आने के बाद इन शातिर वाहन चोरों ने स्वीकार की। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये दोनों शातिर वाहन चोरों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
(रिपोर्ट-आर.बी द्विवेदी,एटा)