दरअसल दक्षिण एंव मध्य एशियाई मुद्दों के कार्यकारी उप मंत्री एलिस जी वेल्स जो कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की क्षेत्र की यात्रा में शामिल प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे,इस दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की इच्छा के बारे में है। यह अमेरिका के निर्देशों के बारे में नहीं है।
हमने अपनी रणनीति समझा दी है, हमने पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विवरण दे दिया है जिसे हमे क्षेत्र के एक बेहद महत्वपूर्ण देश के तौर पर देखते हैं लेकिन यह उनके ऊपर है कि क्या वह हमारे साथ इस रणनीति पर काम करना चाहते हैं। और अगर नहीं करना चाहते तो जैसे कि मंत्री ने कहा है, हम सामंजस्य बैठाएंगे।अमेरिका का कहना है कि पाक जरूर कार्रवाई करेगा। और ऐसा नहीं करता है तो फिर विचार किया जाएगा आगे की रणनीति पर।