अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को बताया ‘फादर ऑफ इंडिया’

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं। मैं मोदी को बहुत पसंद करता हूं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को बताया ‘फादर ऑफ इंडिया’

न्यूज डेस्क — मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 36 घंटे  के अंदर दूसरी मुलाकात हुई।इस दौरान न्यूयॉर्क में दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई।मुलाकात के बाद दोनों नेता पत्रकारों से भी रूबरू हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत का अच्छा दोस्त बताया। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी की खूब तारीफ की।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का पिता कहा। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी भारत के पिता (फादर ऑफ इंडिया) हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में आतंकवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। मुझे उम्मीद है कि आपके पीएम (नरेंद्र मोदी) इसका समाधान करेंगे। मोदी और इमरान बातचीत करने मसले को हल कर सकते हैं।

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं। मैं मोदी को बहुत पसंद करता हूं। वहीं, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का ह्यूस्टन आने शुक्रिया अदा किया। मोदी ने कहा कि ट्रंप मेरे ही नहीं भारत के अच्छे दोस्त हैं।

Donald Trumpnewspm modi
Comments (0)
Add Comment