न्यूज डेस्क — अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति सीनियर जॉर्ज बुश का लंबी बीमारी के बाद अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार शाम को निधन हो गया. उनके पुत्र व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने इसकी जानकारी दी. सीनियर जॉर्ज बुश 94वें साल के थे.
जॉर्ज बुश सीनियर अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे. उनके कार्यकाल में ही विश्व ने खाड़ी युद्ध देखा था. इराक ने जब कुवैत पर हमला बोला था, तब बुश सीनियर के नेतृत्व में ही अमेरिका ने इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन को पीछे हटने पर मजबूर किया था. बुश के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1963 में शुरू हुई थी. वे 1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे.