अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा US सेना का प्लेन, यूपी-पंजाब और गुजरात के लोग

अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा US सेना का प्लेन, यूपी-पंजाब और गुजरात के लोग

Indians Deported from US: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीय स्वदेश लौट आए हैं। बुधवार को अमेरिकी सैन्य विमान यूएस सी17 पंजाब के अमृतसर में उतरा। विमान ने अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी से उतरने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद उसे उतरने की अनुमति दे दी गई।

यूएस में अवैध रूप से रहे थे प्रवासी भारतीय

जानकारी के मुताबिक US मिलिट्री विमान सी-17 में 104 भारतीय सवार थे। जिनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस विमान से गुजरात के 33, हरियाणा के 33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र के तीन, उत्तर प्रदेश के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल। अमेरिका का सी-17 सैन्य विमान मंगलवार को अवैध प्रवासियों को लेकर टेक्सास से भारत के लिए रवाना हुआ था। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक इन लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इमिग्रेशन और कस्टम से मंजूरी मिलने के बाद इन्हें पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

PM मोदी और ट्रंप के बीच हुई थी वार्ता

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 27 जनवरी को फोन पर विस्तृत चर्चा हुई थी। पीएम मोदी की 13-14 फरवरी को होने वाली वाशिंगटन यात्रा से पहले अवैध भारतीय प्रवासियों को देश वापस भेजा गया है। 27 जनवरी को फोन पर बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि भारत अवैध प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर ‘जो सही होगा, वही करेगा’। इससे पहले विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर ने कहा था कि नई दिल्ली अमेरिका समेत विदेशों में ‘अवैध रूप से’ रह रहे भारतीय नागरिकों की ‘कानूनी वापसी’ के लिए तैयार है।

अवैध अप्रवासियों पर नकेल कसने की ट्रंप ने खाई थी कसम

गौरतलब है कि पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध भारतीय प्रवासियों के खिलाफ वाशिंगटन की यह पहली कार्रवाई है। ट्रंप ने दूसरी बार पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर जन्मजात नागरिकता को खत्म करने और अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अवैध अप्रवासियों पर नकेल कसने की कसम खाई है, जो उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान में भी एक बड़ा मुद्दा रहा है। 24 जनवरी से अवैध अप्रवासियों को लेकर इसी तरह की निर्वासन उड़ानें ग्वाटेमाला, पेरू, होंडुरास और अन्य देशों के लिए भी रवाना हुई हैं।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Donald TrumpIllegal migrantIndian illegal immigrants in USअवैध प्रवासीडोनाल्ड ट्रंपभारत के अवैध प्रवासी