अमेरिका में फिर ‘ट्रंप’ सरकार, ऐतिहासिक जीत पर PM Modi ने किया खास मैसेज

US Election Result: अमेरिका के राष्ट्पति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अमेरिकी फॉक्स न्यूज ने रिपब्लिकन की जीत की घोषणा की है। अेमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजों में ट्रंप को अब तक 277 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 वोटों की जरूरत थी। जबकि ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।

US Election Result: पीएम मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई

इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप (Trump) को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। आइए हम अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करें।”

US Election Result: जीत के बाद ट्रंप का संबोधन

नतीजों के बीच ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने संबोधन में एलन मस्क समेत अपनी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए ‘स्वर्ण युग’ होगा। ट्रंप ने नतीजों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह ऐसा समय है जब अमेरिका को मरहम की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में पहली बार ऐसा राजनीतिक बदलाव हुआ है। ट्रंप ने कहा, ‘मैं अमेरिका के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे 47वें राष्ट्रपति के तौर पर चुना है। मैं हर दिन आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। मैं हर सांस के साथ अमेरिका के लोगों के लिए लड़ूंगा।’ अगले 4 साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं।

ट्रंप ने की एलन मस्क की खूब तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप जीत के बाद ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आई लव यू एलन मस्क, वो अद्भुत हैं। ट्रंप ने अपनी जीत के लिए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप का भी शुक्रिया अदा किया। ट्रंप ने कहा कि हमने सीनेट पर फिर से कब्ज़ा कर लिया है और हमारे लिए इतना समर्थन है…मैंने आज से पहले ऐसा नज़ारा कभी नहीं देखा। ट्रंप ने कहा कि हम अपनी सीमा को मज़बूत करेंगे। हम देश की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

americanamerican electionbenejamin netyanhuchinaDonald TrumpIranjelenskypm modiRussiaus presidential electionworld leaders