अगस्त महीना यानी छुट्टी का माह, इस महीने शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 15 दिन की छुट्टी है। ऐसे में अगर आपको बैंकिंग से संबंधित कुछ जरूरी काम करने हैं तो अगस्त महीने में छुट्टियों की लिस्ट पहले देख लेनी चाहिए। बता दें कि 19 अगस्त से लेकर 23 अगस्त यानी 5 दिनों तक सभी बैंक (Banks) बंद रहेंगे, इसलिए अगर बैंक (banks) से संबंधित कोई जरूरी निपटा ले।
ये भी पढ़ें..काबुल से भागने के लिए प्लेन के पहिए से लटके लोग, तीन की मौत, देखें खौफनाक वीडियो…
दरअसल राज्यों में त्योहारों के हिसाब से बैंक (Banks) को छुट्टियां मिलती हैं। राज्यों में अलग-अलग मौके पर त्योहार मनाये जाते हैं और त्योहार को ध्यान में रखकर बैंक में छुट्टियां दी जाती हैं। अगस्त के महीने में अब से बैंक के बंद होने वाले दिनों को गिनेंगे तो यह 5 दिनों तक बंद रहेंगे।
बता दें कि 19 अगस्त को मुहर्रम है इस वजह से इस दिन छुट्टी है। 20 अगस्त को ओणम का त्योहार है जिसकी वजह से कर्नाटक, केरल, तमिनलाडु में बैंक बंद रहेंगे। जबकि 22 अगस्त को रक्षाबंधन है इस दिन रविवार भी है इस वजह से बैंक बंद रहेंगे। 28 अगस्त को माह का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक (Banks) बंद हैं। वहीं 29 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे और 30 अगस्त को जन्माष्टमी होने के कारण बैंकों छुट्टी रहेगी।
जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक-
19 अगस्त – मुहर्रम की वजह चुनिंदा राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
20 अगस्त – मुहर्रम, ओणम की वजह से बंगलुरू,चेन्नई, कोच्चि और केरल जोन में रहेगी छुट्टी
21 अगस्त – थिरुवोणम की वजह से कोच्चि और केरल जोन में बंद रहेंगे बैंक
22 अगस्त – रक्षाबंधन और रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी
23 अगस्त – श्री नारायण गुरु जयंती की वजह से कोच्चि और केरल में बंद रहेंगे बैंक
23 अगस्त के बाद कब बंद रहेंगे बैंक
28 अगस्त – चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे
29 अगस्त – रविवार की वजह से बंद रहेंगे बंद
30 अगस्त – जन्माष्टमी के चलते बंद रहेंगे बैंक
31 अगस्त – श्री कृष्णाष्टमी के चलते हैदराबाद में बंद रहेंगे बैंक
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)