उर्फी जावेद के बोल्ड अंदाज ने फिर उड़ाए होश, पैंट देख चकराया लोगों का दिमाग

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बेबाक व बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन को लेकर लाइम लाइट में ना हों। आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। उनके ​ड्रेसिंग सेंस को आप चाहकर भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं। जब भी उर्फी जावेद को स्पॉट किया जाता है, तो हर तरफ उनके स्टाइल सेंस की ही चर्चा होती है। अब हाल ही में एक बार फिर उर्फी मुंबई के जूहू में स्पॉट किया गया। इस दौरान उनका आउटफिट देख लोगों का दिमाग चकरा उठा। पिछले दिनों कैंडी फ्लॉज और सेफ्टी पिन को कपड़े बनाकर पहनने के बाद अब उर्फी जावेद ने अपनी एक और क्रिएटिविटी दिखाई है, जिसे देख यूजर्स का दिमाग चकराया गया।

ये भी पढ़ें..इस युवा गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से IPL में मचाई सनसनी, टीम इंडिया में शामिल करने की उठी मांग

https://www.instagram.com/reel/CcfU0RgKAdw/?utm_source=ig_web_copy_link

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

दरअसल उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो उनके कपड़े देखकर आपका भी दिमांग चकरा जाएगा। आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे। इस वीडियो में उर्फी ने पेस्टल रंग की बैकलेस ब्रालेट पहनी हुई हैं। वहीं इसके साथ ही उन्होंने एक नहीं बल्कि एक साथ दो पैंट पहनी हुई हैं।

https://www.instagram.com/reel/CcfU0RgKAdw/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c820a6be-df71-489d-afd2-5983131afd4a

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

जी हां, आप ध्यान से देखें उर्फी (Urfi Javed) ने एक पैंट तो पहनी हुई है और दूसरी पैंट उसी के साथ स्टाइल के लिए सिली गई है। उनका ये स्टाइल एक बार ​फिर से उन्हें काफी अलग बना रहा है। अपने इस लुक को लेकर एक बार फिर उर्फी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। फैंस उन्हें कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

जहां कुछ लोगों ने उर्फी को उनके बोल्ड फैशन स्टेटमेंट के लिए सराहा, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का एक वर्ग ऐसा भी है जिन्होंने उन्हें दो पैंट पहनने के लिए ट्रोल किया। एक यूजर ने कमेंट किया, “जब आप ये तय नहीं कर सकते कि कौन सा आकार आपको बेहतर लगता है.. तो क्यों न उन दोनों को लें।” एक अन्य ने लिखा, “जब आपको ट्राउजर पर ऑफर मिल रहा हो, 1 खरीदने पर 1 मुफ्त”

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

EntertainmenttvUrfi Javed Airport VideoUrfi Javed In Backless BraletteUrfi Javed Wears Double Pant
Comments (0)
Add Comment