UPI down: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित इंस्टेंट पेमेंट इंटरफेस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का सर्वर शनिवार को एक बार फिर डाउन हो गया। जिससे PhonePe, Google Pay, Paytm, Amazon Pay पे आदि पर यूपीआई से लेनदेन अटका रहा। UPI डाउन होने की वजह से लाखो यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसको लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की।
बता दें कि आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी UPI डाउन की पुष्टि की गई। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक UPI डाउन होने की समस्या दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। यूपीआई में आई इस तकनीकि गड़बड़ी से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए। UPI में किन वजह से आउटेज का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल अभी NPCI ने इसको लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है।
परेशान UPI यूजर्स ने की शिकायत
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक करीब 66% यूजर्स ने कहा कि उन्हें डिजिटल पेमेंट में समस्या आ रही है जबकि वहीं 34% ऐसे यूजर्स थे जिन्होंने फंड ट्रांसफर में दिक्कत आने की सूचना दी। UPI डाउन होने की वजह से स्थानीय खरीदारी, ऑनलाइन बिल भुगतान और रुपये ट्रांसफर करने समेत कई सारे काम रुक गए।
दरअसल यह पहली बार नहीं है जब यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की समस्याएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 26 मार्च को भी UPI Down हुआ था। हालांकि उस समय NPCI की तरफ से कुछ समय में ही इस समस्या को सॉल्व कर लिया गया था।
यूपीआई सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म
उल्लेखनीय है कि डिजिटल पेमेंट के तौर पर यूपीआई सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसे NPCI की तरफ से तैयार किया गया है। यह ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पूरी तरहसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की निगरानी में काम करता है। यूपीआई से पेमेंट करना आज के समय में लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। यही वजह है कि जब UPI में आउटेज की समस्या होती है तो इससे लाखो लोग प्रभावित होते हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)