लखनऊ — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बुधवार को राजभवन में पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ.राजभवन में 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.
इनमें 18 नए चेहरो को शामिल किया गया हैं.इस मंत्रिमंडल में छह कैबिनेट, छह स्वतंत्र प्रभार और 11 राज्यमंत्री शामिल किए गए हैं. जिन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गोपनियत की शपथ दिलाई.
बता दें कि महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, अनिल राजभर और भूपेंद्र सिंह चौधरी को प्रमोशन मिला.ये पहले स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री थे. कमला रानी और रामनरेश को पहली बार मंत्रिमंडल में जगह दी गई. कमलारानी घाटमपुर (कानपुर) और रामनरेश अग्निहोत्री मैनपुरी से विधायक हैं.
इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, खनन राज्य मंत्री अर्चना पांडेय से इस्तीफा ले लिया गया था. राजेश अग्रवाल पर उनकी उम्र और अनुपमा, धर्मपाल पर विभागों में अनियमितता के कारण सीएम नाराज थे.
गौरतलब है कि पहले कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को प्रस्तावित था, लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया. मंगलवार को पूरे दिन नामों को लेकर मंथन चला. माना जा रहा है कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जातिगत समीकरण साधने के लिए कैबिनेट में फेरबदल किया है.
योगी कैबिनेट में नए मंत्री
महेंद्र सिंह (एमएलसी)- कैबिनेट मंत्री
सुरेश राणा (विधायक-थाना भवन शामली )- कैबिनेट मंत्री
अनिल राजभर (विधायक-शिवपुर, वाराणसी)- कैबिनेट मंत्री
रामनरेश अग्निहोत्री (विधायक-भोगांव)- कैबिनेट मंत्री
कमला रानी वरूण (विधायक-घाटमपुर सुरक्षित सीट)- कैबिनेट मंत्री
भूपेंद्र सिंह चौधरी (एमएलसी)- कैबिनेट मंत्री
स्वतंत्र प्रभार मंत्री
नीलकंठ तिवारी (विधायक-वाराणसी साउथ )- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
कपिल देव अग्रवाल (विधायक-मुजफ्फरनगर शहर )- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
सतीष द्विवेदी (विधायक-इटवा, सिद्धार्थनगर)- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
अशोक कटारिया (एमएलसी)- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
श्रीराम चौहान (विधायक-धनघटा सुरक्षित सीट )- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
रवींद्र जायसवाल (विधायक-वाराणसी नॉर्थ)- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
राज्यमंत्री
निल शर्मा राज्यमंत्री
महेश गुप्ता राज्यमंत्री
आनंद स्वरूप शुक्ला – राज्यमंत्री
गिराज सिंह धर्मेश- राज्यमंत्री
लाखन सिंह राजपूत- राज्यमंत्री
नीलिमा कटियार- राज्यमंत्री
चौधरी उदयभान सिंह (विधायक-फतेहपुर सीकरी )- राज्यमंत्री
चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय – राज्यमंत्री
रामशंकर सिंह पटेल – राज्यमंत्री
अजीत सिंह पटेल – राज्यमंत्री
विजय कश्यप -राज्यमंत्री