UP Weather: यूपी में अचानक बदला मौसम का मिजाज, लखनऊ समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश

UP Weather: यूपी में अचानक बदला मौसम का मिजाज, लखनऊ समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश

UP Weather: यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को आंधी के सा हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली।लखनऊ में सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और गरज के साथ तेज बारिश (Rain) हुई। इतना ही नहीं काले बादलों के चलते दिन में भी अंधेरा छा गया और विज़िबिलिटी जीरो हो गई। सड़कों पर वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा।

आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले

लखनऊ, बहराइच, कानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ ओले भी गिरे। बहराइच में बड़े आकार के ओले गिरे हैं। जिससे गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी और पश्चिमी हवाओं में प्रतिक्रिया होगी। इससे बारिश की तीव्रता और क्षेत्र में वृद्धि होगी। इसके चलते दिन के पारे में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं। हालांकि रात के पारे में बढ़ोतरी होगी। जिन इलाकों में बारिश होगी, वहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। कुछ स्थानों पर आंधी-पानी के भी आसार हैं।

13 अप्रैल तक यूपी में बारिश की संभावना

यूपी के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी का यह दौर 13 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर पूरी सतर्कता के साथ राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bahraich heavy rainBahraich newslucknow heavy rainlucknow newsRain in Lucknowup newsVisibility zeroweather update