उत्तर प्रदेश में सरकार एक जून से लॉकडाउन में शर्तों के साथ कुछ राहत (UP unlock) देने का ऐलान किया. हालांकि ये राहत सिर्फ उन ज़िलों को दी जाएगी जहां कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 600 से कम हैं. बाकी तमाम ज़िलों में पहले की ही तरह पाबंदियां जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें..मानवता हुई शर्मसारः परिजनों ने पुल से नदी में फेंका कोरोना पीडित का शव, वीडियो वायरल
दरअसल टीम 9 के साथ हुई लंबी बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. योगी सरकार ने 1 जून से शर्तों के साथ सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बाजार व सभी दुकानें खुलेंगी आदेश दे दिया है (UP unlock). हालांकि शनिवार, रविवार को पहले की तरह कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा.
इन जिलों में रहेगी पाबंदियां, इन जिलों में छूट
बता दें कि योगी सरकार यूपी में अनलॉक (UP unlock) की प्रक्रिया को शुरू करते हुए फैसला किया है कि प्रदेश के उन ज़िलों में 1 जून से शर्तों के साथ लॉकडाउन में राहत दी जाएगी, जिनमें कोरोना के एक्टिव मामले 600 से कम हैं.
फिलहाल मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और गाज़ियाबाद जैसे ज़िलों को इस अनलॉक में राहत नहीं मिलेगी. इसके अलावा मुज़फ्फरनगर, बरेली, झांसी, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र और जौनपुर जैसे ज़िलों में भी अभी राहत नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)