यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए पूर्वी क्षेत्र में 15 दारोगा के तबादला किए गए हैं. डीसीपी चारु निगम ने राजधानी की सुरक्षा को देखते हुए यह लिस्ट जारी की है. जिसमें चिनहट, कैंट, विभूतिखण्ड, गोमतीनगर, आशियना और पीजीआई में दारोगा शामिल है.
ये भी पढ़ें..दो थानाध्यक्ष सहित 8 दरोगाओं को एसडीएम का नोटिस, मचा हड़कंप
देखें तबदालों की सूची…
1. सुनील कुमार मौर्य को सहारा चौकी प्रभारी के पद से हटाकर एसीपी कैंट के कार्यालय अटैच किया.
2 अनूप कुमार सिंह को आशियना थाने की रमाबाई चौकी का प्रभारी बनाया गया है.
3. गोमतीनगर थाने के स्पेशल सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव अब होंगे विभूतिखण्ड थाने के एसएसआई.
4. दिनेश मिश्रा का चिनहट से ट्रान्सफर कर गोमतीनगर थाने का एसएसआई पद दिया गया.
5. शिव नारायण सिंह को कल्ली पश्चिम चौकी से हटाकर एसीपी गोमतीनगर के कार्यालय से अटैच किया गया है.
6. राहुल तिवारी बने पीजीआई के कल्ली पश्चिम चौकी प्रभारी.
7. दलवीर सिंह गोमतीनगर एक्स्टेंशन थाने ट्रान्सफर किया गया.
8. पतिराम यादव जो आशियाना थाने में तैनात थे, उनको एसीपी विभूतिखण्ड कार्यालय पेशी पर तैनाती मिली है.
9. जय प्रकाश को गोमतीनगर थाने से हटाकर सहारा चौकी प्रभारी बनाया गया.
10. वेदपाल सिंह कैंट से गोमतीनगर विस्तार थाने ट्रान्सफ़र किया गया.
11. राजेश सिंह का चिनहट से विभूतिखण्ड ट्रान्सफर
12. भूपेंद्र सिंह का चिनहट से विभूतिखण्ड ट्रान्सफर हुआ है.
13. ज्ञानेंद्र (विभूतिखण्ड के एसएसआई ) को आशियना थाने तबादला मिला.
14. संदीप यादव को गोमतीनगर थाने से आशियना थाने ट्रान्सफर किया गया है.
15. अनूप सिंह को कैंट से गोमतीनगर विस्तार थाने ट्रान्सफर किया गया है.
ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )