उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यूपी सरकार ने सप्ताह में दो दिनों का लॉकडाउन लगा रखा है। वहीं उन्नाव जिला प्रशासन ने जिले में अब शुक्रवार को भी लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। यानी अब जिले में सप्ताह में तीन दिन का लॉकडाउन रहेगा।
ये भी पढ़ें..किशोरी को अगवा कर कई जगह बेचा, गांव की महिला थी शामिल
उन्नाव जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा जारी आदेश में अब शुक्रवार, शनिवार और रवीवार तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा समस्त दुकाने या निजी ऑफिर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुल सकेंगे। वहीं नियमों के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध धारा 51 से 60 व धारा 188 के तहत होगी कार्यवाई की जाएगी।
बता दें कि प्रदेश में अब तक 58,104 संक्रमित मामले सामने आ चुके है और 1,289 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 35,803 ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें..बाबरी केस की विशेष कोर्ट में सुनवाई: आडवाणी ने CBI कोर्ट में दिया बयान