यूपीःहज यात्रा के लिए 29,851 लोगों का हुआ चयन

लखनऊ — उत्तर प्रदेश से हज पर जाने वालों की किस्मत का फैसला सोमवार को हो गया। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित हज हाउस में कुर्रा (लॉटरी) का आयोजन कर प्रदेश के 29,851 हज यात्रियों का चयन किया जाएगा। 

बता दें कि यूपी राज्य हज समिति को हज यात्रा के लिए 42,892 आवेदन मिले थे। इनमें से 29,851 यात्रियों का हज के लिए चयन हो गया है। इनमें 2,653 सीटें रिजर्व कोटे की हैं। इसके लिए 2621 आवेदन आए थे, जो 70 बरस से ज्यादा उम्र के हैं और उनके साथ एक सहयोगी शामिल है। इसके अलावा बिना मेहरम कोटे से जाने वाली 32 महिलाएं भी शामिल हैं।वहीं अधिकारियों ने बताया कि जिनका नाम कुर्रा (लॉटरी) में निकला है उन सभी को सूचना भेज दी गई है। उन्हें जल्द से जल्द आगे की कार्रवाई और दस्तावेज पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि सरोजनीनगर स्थित हज हाउस के मौलाना अली मियां मेमोरियल हाल में 43 जिलों से आवेदनों के बीच लॉटरी निकाली गई।जिसका अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कम्प्यटूर का बटन दबाकर ऑनलाइन आगाज किया। इस मौके पर मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री मोहसिम रजा के अलावा हज कमिटी ऑफ इंडिया के सदस्य मौलाना मो.मुश्ताक अली, डॉ. इफ्तेखार जावेद समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment