Poster War in UP: यूपी में पोस्टर वार जारी ! अब अखिलेश कृष्ण तो राहुल गांधी बनाया अर्जुन

Poster War in UP, वाराणसी: यूपी में विधानसभा उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टर वार जारी। लगातार नारे लिखे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा नेता ने एक होर्डिंग लगाई है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी अर्जुन की भूमिका में हैं, जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कृष्ण दिखाया गया हैं।

Poster War in UP: सपा समर्थक ने लगाएं पोस्टर

समाजवादी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ ने शहर में यह पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में राहुल गांधी को अर्जुन और अखिलेश यादव को कृष्ण के रूप में दिखाया गया है। युद्ध के मैदान में महाभारत का दृश्य और रथ पर सवार राहुल-अखिलेश नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इसमें गीता के कुछ श्लोक भी लिखे हैं। इस होर्डिंग को लेकर आलोक सौरभ ने कहा कि 2012 से 2017 तक प्रदेश में जो विकास की लहर थी, वह फिर आनी चाहिए। कहा कि इस पोस्टर के जरिए विधानसभा चुनाव 2027 को दिखाया गया है।

Poster War in UP: योद्धा की भूमिका में दिखे राहुल, अखिलेश सारथी

उन्होंने बताया कि सपा सरकार में लोग खुश थे। उन्होंने अपने एक वीडियो में कहा कि जिस तरह से सपा सरकार में विकास हुआ। रोजगार मुहैया कराया गया, उसी तरह 2027 में फिर से सरकार बननी चाहिए। राहुल गांधी योद्धा की भूमिका में हैं। अखिलेश सारथी की भूमिका में हैं। हम कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं। हमारा गठबंधन 2027 में चुनाव जीतेगा।

उल्लेखनीय है कि उपचुनावों के बीच उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी के ‘अगर बांटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान के बाद सपा के लोग हर दिन पोस्टर जारी कर जवाब दे रहे हैं।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

up newsUP poster warUP poster war After Lucknow continues Varanasivaranasi newsVaranasi poster war News