…और पुलिस वालों को ही रुलाते रहे आंसू गैस के गोले

तो अब ऐसे होगी कानून व्यवस्था दुरुस्त, प्रशिक्षण के दौरान खुली पुलिस की पोल

बलिया — उत्तर प्रदेश के बलिया पुलिस द्वारा दंगा नियन्त्रण उपकरण प्रशिक्षण के दौरान बलिया पुलिस की तैयारियों की पोल खुल गयी। कई पुलिस आफिसर की रिवाल्वर टायं- टायं फिस साबित हुई तो वही भीड़ को तितर-वितर करने वाले आंशू गैस के गोले पुलिस वालो को ही रुलाते रहे।

यूपी में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के कंधो पर है पर यूपी पुलिस के कंधे कितने मजबूत है ये देखने को मिला बलिया में जब पुलिस प्रेड ग्राउंड में दंगा नियन्त्रण प्रसिक्षण के दौरान एसपी और डी.एम. के सामने ही मिस फायर ने पोल खोल दी। दरअसल त्योहारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग के आलाधिकारियो के साथ साथ जनपद के सभी एसओं और हेड कांस्टेबल पुलिस प्रेड ग्राउंड में पंहुचे।

उस दौरान कई पुलिस आफिसर जब अपनी रिवाल्वर से फायर करने की कोशिश किये तो गोलिया रिवाल्वर से निकलने का नाम ही नही ले रही थी| हद तो तब होगई जब दंगे के दौरान भीड़ को तितर-वितर करने के लिए छोड़े जाने वाले आंशू गैस के गोले पुलिस वालो को ही रुलाने लगे। फजीहत भी ऐसी की जब राम मंदिर मुद्दे पर फैसला आने वाला है और टेरर इनपुट्स को लेकर उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जा रहा है ऐसे में बलिया पुलिस की तैयारियों की असफलता ये दिखाती है की यूपी पुलिस कितनी मुस्तैद है।

प्रसिक्षण के दौरान मिस फायर से हो रही किरकिरी पर बलिया के पुलिस अधीक्षक सफाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान डमी गोलियों का प्रयोग किया जाता है ऐसे में ये मिस फायर नही है ऐसे प्रशिक्षणों के जरिये ही जवानों को समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाता है।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

Ballia Police Miss Fire
Comments (0)
Add Comment