MP National Shooting Championship: यूपी के योद्धाओं ने खेल जगत में एक बार फिर पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। भोपाल में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। दरअसल मध्य प्रदेश के भोपाल 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक चल रही 67वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम को ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। टीम ने कुल 1851.7 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पर रही। जबकि हरियाणा की टीम ने 1853 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है।
शशांक-अमन ने निभाई अहम भूमिका
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) शूटिंग टीम के शशांक त्रिपाठी (Shashank Tripathi), अमन रावल (Aman Rawal) और काशी के सूर्य देव सिंह (Surya Dev Singh) ने टीम का हिस्सा बनकर इस ऐतिहासिक जीत को सुनिश्चित करने का काम किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के दो सदस्यों शशांक त्रिपाठी और अमन रावल ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बेजोड़ शूटिंग क्षमता से टीम का स्कोर बढ़ाया, जिसके चलते टीम कांस्य पदक जीतने में सफल रही है।
दरअसल इस शूटिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने 1853 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है, जो उत्तर प्रदेश की टीम से मात्र दो अंक अधिक है। वहीं मध्य प्रदेश की टीम ने 1850 अंक प्राप्त कर रजत पदक जीता है। इस प्रकार तीनों टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं, जिसके कारण खिलाड़ियों की मेहनत और कौशल ने न केवल राज्यों के लिए पदक जीते हैं, बल्कि उनका नाम भी रोशन किया है।
खिलाड़ियों की हो रही सराहना
उत्तर प्रदेश की शूटिंग टीम की इस शानदार सफलता पर जिला राइफल क्लब वाराणसी और उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। जिला राइफल क्लब वाराणसी के कार्यकारिणी सदस्य और उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन की एथलीट समिति के सदस्य श्री पंकज श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीप मधोक, उत्तर प्रदेश पुलिस शूटिंग टीम के कोच श्री कपिल कुमार और जिला राइफल क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री अजीत कुमार सिंह ने टीम के खिलाड़ियों की जीत की सराहना की है और उन्हें भविष्य के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)