लखनऊ — झूठी खबरों की वजह से प्रदेश पुलिस की बिगड़ती छवि को देखते हुए प्रशासन ने एक सख्त कदम उठाया है। जिसके अंतर्गत यूपी की जनता व अन्य लोगों को गलत जानकारी की सच्चाई बताने के लिए डीजीपी के आदेश पर एक नए ट्विटर (Twitter) हैंडल को लांच किया गया है, जिसका नाम @UPPViralCheck है।
दरअसल सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का आज कल सबसे बड़ा प्लेटफार्म बनता जा रहा है। ऐसी ही अफवाहों से परेशान यूपी पुलिस ने इसके खिलाफ एक ऑपरेशन चलाने का फैसला किया है। यूपी पुलिस का यह ऑपरेशन सोशल मीडिया पर चलेगा और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि @uppviralcheck ट्विटर हैंडल पर पुलिस के साथ उन वायरल खबरों को शेयर किया जा सकता है, जोकि गलत संदेश दे रहें हैं। यूपी पुलिस अब सोशल मीडिया पर चलाई जा रही पुरानी या फर्जी खबरें, वीडियो और ऐसी पोस्ट जो लोगों में गलवत संदेश पहुंचा रहीं हैं उनकी पड़ताल करेगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी शुरू करेगी।
गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों का बाजार गर्म करने वालों की वजह से पिछले कुछ सालों से जिलों में दंगे भड़के। यही वजह है कि सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की सूरत में पुलिस को सबसे पहले उस जिले की इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ती हैं, ताकि इस तरह की अफवाहों का प्रचार-प्रसार न हो सके।
एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में वायरल हुआ जिसमें दूसरे राज्य की घटना को यूपी पुलिस का बताकर पेश किया गया। इसी तरह से कई सारी पुरानी या फर्जी खबरें पोस्ट कर लोगो को गुमराह किया जाता है। यही नहीं दूसरे राज्यों की घटना को भी उत्तर प्रदेश का बता दिया जाता है।