यूपी की योगी की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल कर पुलिस ने माफियाओं एवं कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध जमकर कार्यवाही की है, जिससे जनता में सुरक्षा की भावना के साथ-साथ पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.
ये भी पढ़ें..अनियंत्रित ट्रक व ऑटो में जोरदार भिड़त, दो बच्चों समेत 4 की मौत….
पुलिस ने माफियों को किया चिन्हित
यही नहीं, भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाए जाने हेतु प्रदेश के कुख्यात माफिया अपराधियों को चिन्हित कर उनके गैंग के अन्य अपराधियों व उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का सिलसिला काफी समय से जारी है.
अब तक 733 करोड़ की सम्पति की कुर्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पुलिस द्वारा माफियाओं एवं गिरोहबन्द कुख्यात अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ी गई.
इसी क्रम में 01 जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक चिन्हित माफिया अपराधियों और उनके सहयोगियों की गैंगेस्टरवादों में धारा 14 के अन्तर्गत 733 करोड़ रुपये सम्पत्ति कुर्क की गयी है. वहीं यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने इसे पुलिस और यूपी सरकार की बड़ी सफलता करार दिया है.
गैंगस्टरों पर कहर बनकर टूटी यूपी पुलिस
यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, गैंगेस्टरवादों में धारा 14 के अन्तर्गत की जाने वाली कार्यवाही में प्रदेश के टॉप 10 जनपदों में कुर्क की गयी सम्पत्ति के मामले में लखनऊ सबसे आगे है. यहां पुलिस ने कुख्यात अपराधियों और उनके गैंग के खिलाफ एक्शन लेते हुए 88,15,52,248 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की है. जबकि इस लिस्ट में दिल्ली एनसीआर से सटा गौतमबुद्ध नगर दूसरे नंबर पर है.
टॉप 10 जिलों की लिस्ट
लखनऊ 88,15,52,248 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की है.
गौतमबुद्ध नगर में 66,80,32,248 सम्पत्ति कुर्क की है.
बलरामपुर में 58,80,62,000 रुपये.
गाजीपुर में 42,09,72,335 रुपये.
गोरखपुर में 38,20,80,000 रुपये.
औरैया में 31,22,73,192 रुपये.
जौनपुर में 29,40,87,939.56 रुपये.
मुजफ्फरनगर में 28,83,75,000 रुपये.
प्रयागराज में 26,17,90,722.22 रुपये.
देवरिया में 24,39,09,741 रुपये की कुख्यात अपराधियों और उनके गैंग की सम्पत्ति कुर्क की है.
ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )