UP पुलिस फिर हुई शर्मसार,दरोगा ने रिटायर्ड प्रिंसिपल को पीट-पीटकर मार डाला

बरेली — यूपी पुलिस ने एक बार फिर वार्दी को शर्मसार करने वाला कृत किया है.पुलिस की यह काली करतूत बरेली जिले से सामने आई है जहां वर्दी के नशे में चूर दरोगा ने 70 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.

वहीं परिजनों ने दरोगा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उधर प्रिंसिपल की मौत से पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

बता दें कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र के इटौआ केदारनाथ गांव का है.यहां स्थानीय निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल टीकाराम के बेटे और उसके पड़ोसी में मामूली विवाद हो गया. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि दरोगा ने आरोपी पक्ष से मोटी रकम लेकर उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं की. उल्टा उन्हें ही थाने लाकर जमकर पीटा. इसके बाद 5 जनवरी को दरोगा हरपत सिंह टीकाराम के घर पहुंचे और उनको घर से ही मारते पीटते हुए थाने तक ले गए.

इतना ही नहीं दरोगा ने थाने में उन्हें थर्ड डिग्री दी, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई. पुलिस ने क्रूरता की सारी हदें पार कर वृद्ध रिटायर्ड प्रिंसिपल को अस्पताल में भी भर्ती नहीं कराया, परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद परिजनों ने थानेदार से लेकर एसएसपी तक से दरोगा की शिकायत की लेकिन पुलिस अफसर आरोपी दरोगा का बचाव करते रहे. बुजुर्ग टीचर की उपचार के दौरान मौत हो गई, तब अधिकारियों ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर उस पर मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं टीकाराम की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो सीएम योगी से मिलकर पूरे प्रकरण की शिकायत करेंगे. अगर फिर भी इंसाफ नहीं मिलता तो भूख हड़ताल करेंगे.इस मामले में एसपी मुनिराज का कहना है कि दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

Comments (0)
Add Comment