जालौन– यूपी पुलिस अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। इस बार यूपी पुलिस गधों की वजह से सुर्खियों में हैं। कई बार अपराधियों को ना पकड़ पाने का आरोप झेलने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब गधों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। बड़ी बात ये है कि हिरासत में लेने के बाद इन गधों को 4 दिन तक थाने में रखा भी गया।
यह ताज़ा, हास्यास्पद मामला उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का है जहां पुलिस के द्वारा गधों के एक समूह को हिरासत में लिया गया था। उरई में हिरासत में लिए गए इन गधों ने जिला जेल के बाहर लगे पेड़ों को नुकसान पहुंचाया था। जिसके बाद पुलिस के जवान इन्हें पकड़कर थाने में ले आए। हिरासत में लिए गए इन गधों को 4 दिनों तक थाने में ही रखा गया। फिर मंगलवार को उन्हें छोड़ दिया गया।
वहीं इस मामले पर उरई जिला जेल के हेड कॉन्स्टेबल आरके मिश्रा ने कहा कि इन गधों ने जेल के बाहर रखे कई महंगे पेड़ों को नुकसान पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि इन गधों के मालिक को चेतावनी दी गई थी कि वह इन्हें खुले में ना छोड़े लेकिन जब उसने ये बात नहीं सुनी तो हम इन्हें पकड़कर थाने ले आए।