यूपी पुलिस को मिलींं 199 महिला सिपाही, ऑटो चालक की बेटी ने हासिल किया प्रथम स्थान

स्वजनों का आर्शीवाद लेकर तैनाती पर निकली महिला सिपाही

कोरोना संक्रमण के बीच यूपी पुलिस के लिए बड़ी खुशखबरी है। 9वीं वाहिनी पीएसी के रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में छह माह प्रशिक्षण लेकर 199 सिपाही (soldiers) यूपी पुलिस में शामिल हो गईं। सभी सिपाहियों को तैनाती आदेश मिल गया है।

इसके लिए पीएसी परेड ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजाया गया था। परेड खत्म होने के बाद महिला सिपाही (soldiers) खुशी से उछल पड़ीं। स्वजनों का आर्शीवाद लेकर महिला सिपाही (soldiers) अपने तैनाती स्थल पर ज्वाइंन करने चली गईं।

ये भी पढ़ें..विकास दुबे के घर के बाहर JCB लगाने वाला शख्स आया सामने, बताया किन-किन लोगों ने पुलिस पर की थी फायरिंग

199 महिला रिक्रूटों की आठ टोलियां बनाई गई थी…

दरअसल मुरादबाद में शुक्रवार सुबह 8 बजे पासिंग आउट परेड का शुभारंभ हुआ। परेड के लिए 199 महिला रिक्रूटों की आठ टोलियां बनाई गईं थीं। तीन महिला रिक्रूटों को कमांडर बनाया गया था। परेड की प्रथम कमांडर तनुजा राना, द्वितीय कमांडर पायल पुंडीर और तीसरी कमांडर पूजा शर्मा थीं। 9वीं पीएसी के सेनानायक ने परेड का निरीक्षण करने के बाद मान प्रमाण ग्रहण किया। इसके बाद सेनानायक ने ही उत्तीर्ण महिला रिक्रूटों को शपथ दिलाई गई।

सेनानायक अशोक कुमार शुक्ल ने संबोधन…

सेनानायक अशोक कुमार शुक्ल ने संबोधन में कहा है कि छह महीने के प्रशिक्षण के बाद आपको बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। इनामदारी और बिना भेदभाव के काम करके लोगों की सुरक्षा के लिए काम करें। यही हमारी गुरुर्क्षिणा समय लेना। इस मौके पर एडजूटेंट अरुण कुमार, क्वार्टर मास्टर किशनलाल गौतम, आरटीसी प्रभारी तेजप्रताप सिंह, सूबेदार मेजर नितिन कुमार, सहायक सिविल पाल अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

ऑटो चालक की बेटी ने हासिल किया प्रथम स्थान…

वहीं बिजनौर की कोतवाली धामपुर के कस्बा शेरकोट के मुहल्ला वीरथला की रहने वाली तनुजा राना ने महिला रिक्रूटों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करके प्रथम स्थान हासिल किया। तनुजा ने बताया कि उसके पिता उदयवीर सिंह राना ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार को पालते हैं। तनुजा ने बताया कि वह एमए पीएचडी है। बचपन से ही उसका वर्दी वाली नौकरी करने का सपना था।

 

ये भी पढ़ें..नहीं थम रहा तबादला, अब इतने IPS अफसरों का टांसफर, ये रही लिस्ट

#stateDr: Bhimrao Ambedkar Police AcademyGeneral Ashok Kumar Shuklamoradabad-city-jagran-specialNational NewsnewsPAC Recruitment Training CenterParade at PAC GroundPassing Out ParadeUttar Pradesh newsडॉ: भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमीपीएसी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटरसेनानायक अशोक कुमार शुक्ल
Comments (0)
Add Comment