उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021) के तहत दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान हो रहा है. मतदान कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
ये भी पढ़ें..संबंध बनाते समय पार्टनर के साथ न करें ऐसी हरकत, जा सकती है जान…
20 जिलों में डाले जा रहे वोट..
इसके लिए 20 जिलों में 52623 पोलिंग बूथों पर 32369280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण में 231748 अधिकारियों व कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. 20 जिलों में 223000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 787 सीटों के लिए 11483 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 19653 सीटों के लिए 85232 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 14897 सीटों के लिए 121906 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड की 187781 सीटों के लिए 130305 प्रत्याशी मैदान में हैं.
बरेली में प्रधान प्रत्याशी हत्या…
वहीं मतदान के बीच बरेली से खबर आ रही है कि दबंगों ने प्रधान पद के उम्मीदवार नरेंद्र की गला रेतकर की हत्या. बताया जा रहा है कि हार-जीत के कमेंट पर प्रधान पद के उम्मीदवारों में खूनी संघर्ष हो गया. दबंगों ने दूसर पक्ष के आधा दर्जन समर्थकों को गोली मार दी. घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती. भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिबियापुर गांव की घटना.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)