यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. आज 20 जिलों की 2.14 लाख से अधिक सीटों पर 3.52 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.
ये भी पढ़ें..नाइट कर्फ्यू के बीच यूपी में डबल मर्डर से सनसनी…
इन 20 जिलों ने डाले जा रहे वोट…
इस दौरान राज्य के 20 जिलों में 49,789 मतदान बूथों पर तीन करोड़ पांच लाख 71 हजार 613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में मतदान हो रहा है.
चुनाव आयोग ने दिए कड़े आदेश..
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसी बेहतर व्यवस्था कराई जाए कि किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की स्थिति न आने पाए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं जिसमें दो लाख सात हजार से ज्यादा मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)