यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में बीजेपी (BJP) के बागियों ने सिरदर्द बढ़ा दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि पार्टी के अंदर आगरा (Agra) से लेकर लखनऊ (Lucknow) तक कई जनपदों में टिकटों को लेकर बगावत देखने को मिल रही है. कई नेता तो अब पार्टी के विरोध में ही खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय नामांकन भर दिया. ऐसे में गुरुवार को जब पहले चरण के लिए नामांकन वापसी का आखिरी दिन था तो बीजेपी ने मिशन ‘बागी बिठाओ अभियान’ चलाया और बागियों को समझा-बुझाकर उनका नामांकन वापस कराया लेकिन अब भी कई नेताओं में बगावत कायम है.
ये भी पढ़ें..Eid Ul-Fitr 2023: अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिदों पर उमड़े रोजेदार, कल मनाई जाएगी ईद
नगर निकाय चुनाव में बीजेपी में सबसे ज्यादा टिकटों को लेकर मारामारी देखने को मिल रही हैं. एक-एक सीट के लिए कई नेताओं-नेताओं ने आवेदन दिया था, ऐसे में बीजेपी के सामने अपने सभी कार्यकर्ताओं को खुश रखते हुए पार्टी का प्रत्याशी चुनने की बड़ी चुनौती थी. जिन नेताओं को बीजेपी से टिकट नहीं मिल पाया वो बागी हो गए और उनमें से कई ने तो निर्दलीय ही नामांकन भर दिया. बीजेपी जानती है कि अगर इन बागी नेताओं को मनाया नहीं गया या फिर इसी तरह संगठन के भीतर नाराजगी रही तो उसका खामियाजा पार्टी को चुनावों में उठाना पड़ सकता है.
टिकटों को लेकर पार्टी में बगावत
टिकटों को लेकर पार्टी में बढ़ती बगावत को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने तामाम जिलों में बागी उम्मीदवारों को मनाने दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी दी गई. पहले चरण के लिए नामांकन वापसी का आखिरी दिन यानी 20 अप्रैल को दिनभर बागियों को मनाने का काम किया गया. पार्टी की ओर से हर जनपद में विधायकों, सांसद और जिला परिषद के पदाधिकारियों को ये जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि इसमें बीजेपी को काफी सफलता भी हासिल हुई. बागियों को भरोसा दिलाया गया कि भले ही उन्हें टिकट नहीं मिल पाई हो लेकिन पार्टी और सरकार में उन्हें उचित तरीके से समायोजित किया जाएगा.
मनाने में जुटी पार्टी
पार्टी ने बागी नेताओं का नामांकन वापस कराने के लिए पूरा जोर लगा दिया, ताकि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार की जीत में कोई रुकावट न आ सके. बीजेपी को इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली, कई बागियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, लेकिन अब भी कई ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है और वो निर्दलीय खड़े होकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)