पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. मौजूदा एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री सतकर्ता अधिष्ठान भेजे गए. लक्ष्मी सिंह को लखनऊ रेंज का नया आईजी बनाया गया.
ये भी पढ़ें..Corona: फिर से शुरू होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
नीरा रावत को विमेन पॉवर लाइन की कमान सौंपी गई. राजीव सब्बरवाल मेरठ जोन के एडीजी बनाए गए. तो अब एस के भगत गृह महकमे में सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
लखनऊ-नोएडा में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद उच्च पदों पर ये बड़ा फेरबदल है. माना जा रहा है कि सूबे में कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर योगी सरकार नाराज थी जिसका खामियाजा एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री को उठाना पड़ा. बहरहाल, नए फेरबदल से सूबे की कानून व्यवस्था की बेहतरी की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें..10वीं का रिजल्ट घोषित: सब्जी वाले का बेटा बना टॉपर