UP में शराब पर जबरदस्त ऑफर, एक साथ एक बोतल फ्री, ठेकों पर उमड़ी भारी भीड़

UP में शराब पर जबरदस्त ऑफर, एक साथ एक बोतल फ्री, ठेकों पर उमड़ी भारी भीड़

Delhi Liquor Discount Offer: उत्तर प्रदेश में शराब विक्रेताओं ने स्टॉक खत्म करने के लिए शराब पर भारी छूट देनी शुरू कर दी है। यह फैसला सरकार की नई शराब नीति के मद्देनजर लिया गया है, जिसके तहत शराब की दुकानों के लिए नए टेंडर जारी किए गए हैं और यह नीति 31 मार्च से लागू होगी।

लखनऊ समेत कई शहरों में शराब की दुकानों के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें ग्राहकों को भारी छूट और एक बोतल के साथ एक फ्री जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई है। दुकानदारों का कहना है कि अगर वे स्टॉक खत्म नहीं कर पाए तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Delhi Liquor Discount Offer: शराब ने दायर की थी याचिका

शराब एसोसिएशन के अधिवक्ता रोहित जायसवाल ने बताया कि व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ याचिका दायर कर मांग की थी कि सरकार 31 मार्च से पहले बचा हुआ स्टॉक वापस ले, ताकि दुकानदारों को नुकसान न हो। हालांकि कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने इस पर सुनवाई नहीं की है।

भारी छूट देकर स्टॉक खत्म करने की कोशिश

व्यापारियों का कहना है कि अगर सरकार स्टॉक वापस नहीं लेती है तो उन्हें बचा हुआ माल नष्ट करना पड़ेगा, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा। ऐसे में वे शराब पर भारी छूट देकर स्टॉक खाली करने की कोशिश कर रहे हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

court order liquorliquor discount offerliquor policy 2024liquor sale UPliquor traders petitionLucknow liquor shopUP liquor discountUP liquor tenderUP liquor vendorsUP new liquor policy