उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। जनहित के लिए यूपी की योगी सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के आदेश दिए हैं। हाल ही में जारी सरकारी अधिसूचना के मुताबिक सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
सरकार ने 23 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के दिए आदेश:
बता दें, शासन के आदेश पर 6 से 15 जनवरी तक 12वीं के स्कूल बंद किए थे और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई गई थी। इस दौरान सिर्फ वैक्सीनेशन के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया जा रहा था।
LU सेमेस्टर एग्जाम पोस्टपोन:
जानकारी के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने 15 तारीख को होने वाले सेमेस्टर एग्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं। ये एग्जाम 15 से 31 जनवरी तक आयोजित किए गए थे। लेकिन, अब इन्हें कैंसिल कर दिया गया है.। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट कर नई डेट जारी की जाएंगी।
गौरतलब है कि, सबसे पहले राज्य में क्लास 1-8 से तक के स्कूल बंद किए गए थे। इसके बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी ऑफलाइन क्लासेस पर रोक लगा दी गई थी। राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखकर राज्य सरकार ने सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को बंद करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें.. UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से भरेंगे हुंकार, इतनी बार कर चुके हैं दौरा
ये भी पढ़ें..ओमिक्रॉन का ये लक्षण नजर आने पर हो जाएं सावधान, इस तरह करें बचाव
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)