बहराइच में प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशी के वध में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एक दरोगा समेत चार सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए इस तरह की घटनाओं में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है ।
यह भी पढ़ें-फ्लोर टेस्ट में तय होगा राजस्थान का किंग कौन ? ये है विधानसभा का नंबर गेम
पुलिस अधीक्षक (SP) डा. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को मटेरा थाने के शंकरपुर लक्ष्मन नगर में एक प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशी के अवशेष मिले थे। पूर्व में भी प्रतिबिंबित प्रजाति के मवेशी के वध को लेकर सभी थानेदारों को चेतावनी दी गई थी।
शंकरपुर लक्ष्मनपुर में हुई घटना को गंभीरता से लेकर मटेरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक राम केश यादव, सिपाही अमरजीत यादव, अशोक तिवारी, विजय पटेल, जयशीष यादव को कर्तव्य में शिथिलता बरतने को लेकर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है ।
SP
एक्शन में सीएम योगी,15 IPS अफसरों का किया तबादला, कानपुर के SSP भी बदले, लिस्ट जारी
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)