कोरोना काल भले ही किसी के लिए संकट का रहा हो, लेकिन बीयर के दीवानों को इससे आगामी वित्तीय वर्ष में फायदा होगा। नए वित्तीय वर्ष में प्रदेश में बीयर के दामों में गिरावट की संभावना है। इसे लेकर आबकारी मुख्यालय में मंथन चल रहा है। जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की मां को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, और फिर…
25 फीसदी बीयर की सेल में आई गिरावट
दरअसल कोरोना काल में खांसी, जुकाम का डर लोगों के मन में रहा। यही कारण है कि जब शराब की दुकानें खुलीं तो गर्मी में भी अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री ज्यादा हुई है। जबकि पूरे प्रदेश में लगभग 25 फीसदी बीयर की सेल में गिरावट दर्ज की गई। वहीं अंग्रेजी व देसी शराब की बिक्री बढ़ी है।
10 से 15 रुपये कम होने की उम्मीद
ऐसे में इस साल बीयर की सेल को प्रोत्साहित करने पर विचार किया जा रहा है। आबकारी मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो फाइल तैयार हो चुकी है। इसमें आबकारी विभाग बीयर पर कुछ कर कम करेगा। जिससे बीयर के दाम में कमी आएगी। यह कमी केन से बोतल तक 10 से 15 रुपये होने की उम्मीद है। ऐसे में आने वाले साल में बीयर पीने वालों को इसका फायदा होगा।
शराब के दाम फिलहाल नहीं होगें कम
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल शराब पर लगे कोविड सेस को देखते हुए माना जा रहा था कि इस बार कम होने से शराब के दाम भी कम होंगे, लेकिन जो नई आबकारी नीति जारी हुई है उसमें कोविड सेस न तो हटाने की बात कही गई है और न ही बढ़ाने की। ऐसे में अंग्रेजी व देसी शराब के दाम में कोई कमी नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)