उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. दूसरी सूची में प्रार्टी ने बहेड़ी और भोजीपुरा विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से जारी इस सूची में बहेड़ी विधानसभा सीट से छत्रपाल गंगवार और भोजीपुरा एसेंबली सीट से बहोरनलाल मौर्य को भाजपा प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले भाजपा की ओर से 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें..ना लखनऊ ना अहमदाबाद बल्कि इस टीम के कप्तान बनने जा रहे श्रेयस अय्यर!
जानकारी के अनुसार, बहेड़ी और भोजीपुरा विधानसभा सीट से घोषित दोनों प्रत्याशी मौजूदा समय में विधायक हैं. बहेड़ी विधानसभा सीट से छत्रपाल गंगवार विधायक हैं, जबकि भोजीपुरा असेंबली सीट से भाजपा ने मौजूदा विधायक बहोरनलाल मौर्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा न होने पर दोनों मौजूदा विधायकों की चिंताएं बढ़ गई थीं. उन्हें लग रहा था कि क्या इस बार उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं. दरअसल, भाजपा ने पहले सूची में विभिन्न विधानसभा सीटों के लिए घोषित प्रत्याशियों में कई मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. ऐसे में वर्तमान विधायकों की धड़कनें तेज होना स्वाभाविक है. हालांकि, बहेड़ी और भोजीपुरा विधानसभा सीट के लिए अब तक बना सस्पेंस अब समाप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें.. UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से भरेंगे हुंकार, इतनी बार कर चुके हैं दौरा
ये भी पढ़ें..ओमिक्रॉन का ये लक्षण नजर आने पर हो जाएं सावधान, इस तरह करें बचाव
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)