UP Election: आज तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान, अखिलेश समेत कई दिग्गज नेताओं की साख लगी दांव पर

यूपी विधनासभा चुनाव के तीसरे चरण में आज यानी 20 फरवरी को कुल 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।

यूपी विधनासभा चुनाव के तीसरे चरण में आज यानी 20 फरवरी को कुल 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। आज 2.16 करोड़ मतदाता 627 कैंडिडेट की किस्मत पर मोहर लगाएंगे। बता दें कि पश्चिमी यूपी के फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस की 19 सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा अवध क्षेत्र के कानपुर में, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा की 27, तो बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले की 13 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होंगे।

तीसरे चरण के चुनाव में इन बड़े नेताओं की साख लगी दांव पर:

अखिलेश यादव:

इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की साख दांव पर लगी है। क्योंकि इस बार के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  करहल विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं, जो कि यादव बाहुल्‍य सीट है।

शिवपाल सिंह यादव:

आज तीसरे चरण के चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव की भी साख दांव पर लगी है। क्योंकि शिवपाल पांच बार इटावा की सीट से विधायक चुने गए हैं और यह छठी बार जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वही यह सीट भी यादव बाहुल्‍य हैं, जहां एक लाख 40 हजार यादव मतदाता हैं।

एसपी सिंह बघेल:

वही भारतीय जनता पार्टी से केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल की भी साख दांव पर लगी हुई है। क्योंकि उनको मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा ने प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है। आज के मतदान से इन सब दिग्गज नेताओं की साख का फैसला हो जाएगा। लेकिन पूर्ण रूप से फैसला 10 मार्च को ही सबकी किस्मत का फैसला आएगा।

 रामनरेश अग्निहोत्री:

योगी कैबिनेट के एक और मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को भाजपा ने मैनपुरी की भोगांव सीट से चुनावी मैदान में उतारा हैं। इसके अलावा एक और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कानपुर की महराजपुर सीट से मैदान में हैं।

आईपीएस अफसर असीम अरुण:

वही कन्नौज सदर सीट से पूर्व आईपीएस अफसर असीम अरुण को भाजपा ने टिकट दिया है, इसलिए सभी की नजरें इन पर रहेंगी। वह दलित समुदाय से ताल्‍लुक रखते हैं। असीम का मुकाबला यहां तीन बार के विधायक अनिल दोहरे से है।

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Akhilesh YadavAsim arunbjpbspCM Yogi AdityanathLouise KhurshidmayawatiSamajwadi PartyShivpal Singh YadavUttar Pradesh assembly electionsuttar pradesh electionsअखिलेश यादवमायावतीसमाजवादी पार्टीसीएम योगी आदित्यSनाथ
Comments (0)
Add Comment