भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने गाजीपुर की जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ कालीचरण राजभर पर दांव खेला है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा के आज घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई. भाजपा सरकार के ‘सुशासन’ को जनता-जनार्दन का मिल रहा अभूतपूर्व जन समर्थन आप सभी की विजय सुनिश्चित कर रहा है. जय हो-विजय हो!
ये भी पढ़ें..Bajaj Group के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
इसके अलावा BJP ने मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल, मुहम्मदाबाद-गोहना से पूनम सरोज, मऊ से अशोक सिंह, मछलीशहर से मिहिलाल गौतम, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य और ओबरा से संजीव गोण्ड को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि मौजूदा वक्त में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद से विधायक हैं. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी. उस वक्त सुभासपा और भाजपा का गठबंधन था. इसके बाद राजभर को योगी कैबिनेट में जगह भी मिली थी, लेकिन कुछ साल बाद उन्होंने अलग राह अपना ली. इस बार सुभासपा प्रमुख का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है. वहीं, भाजपा ने ओमप्रकाश राजभर को घेरने के लिए कालीचरण राजभर पर दांव खेला है, जो कि इलाके में अच्छी खासी पहचान रखते हैं. वैसे कालीचरण राजभर ने हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा है. यही नहीं, वह दो बार बसपा से विधायक रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)