उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां आए दिन जनता से नए- नए वादे कर रही हैं। वही पांचवें चरण के चुनाव से पहले पीएम मोदी अमेठी पहुंचे। वहां की जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि, ‘वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री पर अपने परिवार को आगे बढ़ाने, भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब गरीब और मध्यम वर्ग के लोग खुद आगे आकर कह रहे है- आएगी तो NDA ही, आएंगे तो योगी ही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश के लोग रंगों वाली होली 10 मार्च को ही मनाना शुरु कर देंगे। आगे उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि परिवारवादी लोग जमीनी हकीकत से इतनी दूर हैं कि जमीन पर क्या चल रहा है, उन्हें दिखाई ही नहीं देता। हुआ। चुनावी दुनिया में आने के बाद जिस तरह यूपी ने मुझे अपना बना लिया, मां गंगा ने मुझ पर जिस तरह स्नेह-वर्षा की, आप लोगों ने मुझे गले लगाया, इससे बड़ा जीवन में कोई सौभाग्य नहीं। आपका ये स्नेह, ये आशीर्वाद, मेरी जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है।
पीएम का विपक्ष पर हमला:
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि, विपक्षियों ने बनी वैक्सीन को बदनाम करने की कोशिश की, यहां तक कह दिया कि ये तो भाजपा की वैक्सीन है। भारत में जिस तरह दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया गया, उस पर हर भारतीय को गर्व है।
पीएम ने अपनी मां का किया जिक्र:
पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर अपनी मां का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘मेरी मां 100 साल की हैं और उन्होंने वैक्सीन के लिए लाइन नहीं तोड़ी। उन्होंने कहा कि अभी मेरी मां ने बुस्टर डोज अभी नहीं लगवाया, क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं है। वहीं कानून-नियमों का पालन प्रधानमंत्री भी करता है।
भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)