आज 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 9 जिलों की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका हैं। वही आज बुधवार को योगी सरकार के कई मंत्रियों की साख भी दांव पर लगी हुई है। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और शहरी आवास मंत्री कौशल किशोर शामिल हैं। इसी बीच यूपी के सीतापुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। आइये आपको बताते हैं क्यों ग्रामीणों ने बहिष्कार….
यहां के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार:
दरअसल, सीतापुर के ग्रामीणों ने मतदान करने से मना कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में किसी भी तरह का विकास नहीं हुआ है। इसलिए पूरे गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से देश आजाद हुआ है उसके बाद से उस गांव में किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है। अधिकारियों से कई बार कहा जा चुका है। बावजूद इसके अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए कोई संज्ञान नहीं लिया।
ग्रामीण महिलाओं को नहीं मिली कोई सुविधा:
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि हम लोग झोपड़ी में रहकर कई वर्षों से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हम लोगों को कोई भी सुविधाएं सरकार के द्वारा नहीं दी गई है। इसलिए हम सभी लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। बता दें कि यह पूरा मामला 145 विधानसभा महोली के बंडिया गांव का है। वहीं 9 बजे तक सिर्फ पांच ही वोट पड़े हैं।
59 सीटों पर आज होगा मतदान:
आज बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर , बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता, – मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव, तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैन्टोनमेंट, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख , सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, साण्डी , बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ , सण्डीला, बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान , उन्नाव, भगवन्तनगर, पुरवा, मलिहाबाद , बक्शी का मोहनलालगंज , बछरांवा, हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी , बांदा, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज और खागा आदि शामिल हैं।
भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)