UP Election 2022: पांचवें चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार, डिप्टी सीएम समेत इन दिग्गजो किस्मत दांव..

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम 6 बजे थम गया। पांचवें चरण में 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम दलों के दिग्गज नेताओं ने तूफानी प्रचार किया। सभी पार्टियों के बड़े चेहरों ने प्रचार करते हुए मतदाताओं से समर्थन मांगा। उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

वीआईपी चेहरे- 

अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा। पांचवें चरण के वीआईपी चेहरे- केशव प्रसाद मौर्या (बीजेपी)- सिराथू, तनुज पुनिया (कांग्रेस)- जैतपुर, अराधना मिश्रा मोना (कांग्रेस)- रामपुर खास, शाइस्ता परवीन (एआईएमआईएम)- प्रयागराज पश्चिम, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (जनसत्ता दल)- कुंडा, गुलशन यादव (सपा)- कुंडा।

राजा भैया की बात करें तो साल 1993 से ही प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी बनाई जनसत्ता पार्टी से परंपरागत सीट पर चुनाव मैदान में हैं। प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भाजपा को टक्‍कर दे रही हैं। कृष्णा पटेल नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं। विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा उर्फ मोना भी प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं।

इसके अलावा इस चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक क्षेत्रों में मतदान होना है। अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार भाजपा से उम्मीदवार हैं, जबकि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की राज्‍य सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर सुरक्षित और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से तकदीर आजमा रहे हैं।

 

भी पढ़ें.. UP Election 2022: पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, परिवारवादी लोग जमीनी हकीकत से हैं दूर

ये भी पढ़ें.. ‘हिजाब विवाद’ पर भाजपा सांसद की मांग, कानून बनाकर देशभर में बैन किया जाए हिजाब

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Akhilesh Yadavcampaigning for Fifth phase UP PollingFifth phase UP PollingKeshav Prasad Mauryakey candidatesUP Chunavup electionup election 2022UP Election BJPउत्तर प्रदेश बीजेपीउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022"यूपी चुनावयूपी चुनाव 2022
Comments (0)
Add Comment