यूपीः 30 दिन में घटा 90 फीसद कोरोना संक्रमण, रिकवरी रेट भी बढ़ा…

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले घटकर 3723 रहे...
यूपीः 30 दिन में घटा 90 फीसद कोरोना संक्रमण, रिकवरी रेट भी बढ़ा…

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार पर ब्रेक लगाने में बहुत हद तक सफलता मिल रही है. लॉकडाउन की जगह लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू, टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की आक्रामक रणनीति का नतीजा सिर्फ आंकड़ों में नहीं, जमीन पर भी दिखने लगा है.

आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले घटकर 3723 रहे. 24 अप्रैल को यह संख्या 38055 के रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज की गई थी. मसलन, 30 दिन में यह करीब 90 फीसद घटी है.

ये भी पढ़ें..मंत्री के भाई ने पद से दिया इस्तीफा, इस तरह बन गए थे असिस्टेंट प्रोफेसर

सक्रिय केस भी घटे…

यही नहीं इसी दौरान कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 10444 रही. सक्रिय केस घटकर 69828 पर आ गए. 30 अप्रैल को ये संख्या 310783 के रिकॉर्ड स्तर पर थे. इस तरह 26 दिन में इसमें 78 फीसद की कमी आई है. बीते 24 घंटे में 298808 टेस्ट हुए. रिकवरी रेट में लगातार सुधार है. यह बढ़कर 94.7 फीसद हो गई. कल (24 मई) को यह 94.3 फीसद थी.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगा ब्रेक

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,98,808 सैम्पल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 4,73,62,430 सैम्पल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3,957 नए मामले आए हैं तथा 10,441 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.

अब तक 15,88,161 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.7 है. प्रदेश में कोरोना के कुल 69,828 एक्टिव मामले में 42,653 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

UP Coronavirusup coronavirus casesUP Coronavirus DeathsUP Coronavirus newsUP Coronavirus Recovery Rateउत्तर प्रदेश कोरोना अपडेटकोरोना किटकोरोना केस हुए कमकोरोना वायरसरिकवरी रेट बढ़ावैक्सीनेशन
Comments (0)
Add Comment