उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान पड़ने के बाद से सियासी गलियारे में हलचल काफी तेज़ हो गई है। वही आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी विकास के नाम पर सिर्फ कब्रिस्तान बनवाया है। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में यूपी में हुए विकास को आपने देखा है।
सपा से विकास पर सीएम योगी ने पूछा सवाल:
सीएम योगी ने कहा कि, ‘जब मैंने सपा अध्यक्ष से पूछा कि विकास किसे कहते हैं? तो उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा आपने सड़क बना दी, आपने विकास कर दिया, आपने बिजली दे दी। मैंने कहा कि ये तो हमने किया क्योंकि ये हमारी जवाबदेही है। लेकिन तुमने क्या विकास किया। उन्होंने कहा हमने विकास कराया है, हमने कब्रिस्तान बनवाया है।‘’
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब डबल इंजन की सरकार आई तो सबसे पहला काम किसानों की कर्ज माफ़ी किया गया था। योगी का कहना है कि, ‘ केवल शाहजहांपुर में 68 हजार से अधिक किसानों का कर्ज माफ़ करने का काम हुआ है। 45 हजार 950 लोगों को आवास दिया गया है। शाहजहांपुर में 30 लाख लोगों को फ्री में राशन देने का काम डबल इंजन की कर रही है। 22 हजार दिव्यांग को, 2,310 विधवा महिलाओं को, 1 लाख 2 हजार 468 वृद्धजनों को 2 हजार पेंशन देने का काम कर रही है। यहां तक की अब शाहजहांपुर में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी हो गई है।‘’
योगी ने बताया सपा और भाजपा में साफ़ है:
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘’फर्क साफ़ है, सपा सरकार में माफियाओं पर लगे मुकदमें वापस लिए जाते थे। अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमला करने वालों पर ये लोग रहम करते थे। सपा वालों की माफियाओं से संवेदना जुड़ी हुई है। ये वशंवाद, जातिवाद, कब्रिस्तान और जिन्ना की बात करते हैं।‘’
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)