यूपी में 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा ) ने मंगलवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. इस सूची में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और रामपुर से सांसद आजम खान का भी नाम है. मुलायम सिंह यादव की तबियत पिछले दिनों खराब हुई थी. जबकि आजम खान कई महीने से जेल में हैं.
ये भी पढ़ें..बाहुबली विधायक पर रेप का केस दर्ज, युवती बोली न्यूड होकर करते थे वीडियो कॉल व अश्लील बातें
इन दिग्गजों को मिला जगह
बता दें कि सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा जारी प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान और इन्द्रजीत सरोज, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामगोविन्द चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नाम प्रमुख हैं.
इनको भी दिया गया मौका…
इसके अलावा माता प्रसाद पाण्डेय पूर्व, धर्मेन्द्र यादव , इकबाल महमूद विधायकगण, शाहिद मंजूर, कमाल अख्तर, महबूब अली, शैलेन्द्र यादव ललई, संजय गर्ग, जगदीश सोनकर, रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्रीगण, जावेद अली खां सांसद राज्यसभा, राज नारायन बिन्द पूर्व विधायक सहित रामसुन्दर दास निषाद, सुनील यादव, श्रीमती लीलावती कुशवाहा, डॉ राजपाल कश्यप सभी सदस्य विधान परिषद और श्यामलाल पाल एवं जुगल किशोर बाल्मीकि पूर्व प्रदेश सचिव के नाम भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )