UP by-election: यूपी की 9 सीटों पर कौन मारेगा बाजी ? जानें- Exit Poll के नतीजे

UP by-election Exit Poll : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। अब इन सभी 9 सीटों के इन एग्जिट पोल सामने आने लगे है। एग्जिट पोल में बीजेपी को 9 में से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं।

UP by-election Exit Poll

बता दें कि जेवीसी द्वारा जारी एग्जिट पोल में बीजेपी को 6, एसपी को 3 सीटें मिली हैं, जबकि अन्य को कोई सीट नहीं मिली है। वहीं मैटराइज एग्जिट पोल में भाजपा को 7 सीटें मिलने का अनुमान इसके अलावा मैटराइज के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो भाजपा को 7 सीटें मिलने का अनुमान है। यह एग्जिट पोल सपा को 2 सीटें दे रहा है। अन्य को यहां भी कोई सीट नहीं मिलती दिख रही है।

UP by-election Exit Poll : सीसामऊ में वोटिंग के दौरान काफी हंगामा

कानपुर की सीसामऊ में वोटिंग के दौरान काफी हंगामा हुआ। यहां से एसपी ने नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा था और बीजेपी के सुरेश अवस्थी उम्मीदवार थे। एग्जिट पोल में इस सीट पर एसपी की जीत दिखाई गई है। गाजियाबाद में बीजेपी जीत रही है। यहां संजीव शर्मा जीत रहे हैं। एसपी के सिंहराज जाटव और बीएसपी के परमानंद गर्ग हार रहे हैं।

मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य की जीत तय मानी जा रही है। यहां भी एग्जिट पोल में एसपी और बीएसपी की हार दिखाई गई है। कुंदरकी विधानसभा सीट पर एग्जिट पोल में एसपी के हाजी रिजवान की जीत बताई जा रही है। यहां बीजेपी हार रही है। इसके अलावा करहल सीट पर समाजवादी पार्टी जीत रही है। एग्जिट पोल की मानें तो सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव की जीत तय मानी जा रही है। वहीं, भाजपा उम्मीदवार अनुज यादव को हार का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Akhilesh YadavbjpCM Yogi Aditya NathspUP Upchunavuttar pradeshUttar Pradesh By Electionअखिलेश यादवउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश उपचुनावबीजेपीयूपी उपचुनावसपा